एचडीएफसी बैंक ने ग्राहकों को दी चेतावनी

भूलकर भी ना करे यह 5 काम, वरना हो जाओगे साइबर फ्रॉड के शिकार

बैंक ने अपने ग्राहकों को बताया कि वह अपने मोबाइल का हर समय ब्लूटूथ ऑन ना रखें

आजकल है हैंकर ब्लूटूथ के माध्यम से हैंग करके आपके खाते को एक सेकंड में खाली कर सकते हैं।

एचडीएफसी बैंक ने अपने ग्राहकों को साइबर फ्रॉड से बचाने के लिए मोबाइल ऐप्स

को डायरेक्ट बंद करने की बजाय लॉगआउट करना चाहिए ।

मनोरजन के लिए आप पब्लिक वाईफाई को इस्तेमाल करते है ।

बैंक के अनुसार पब्लिक वाईफाई का इस्तेमाल करते समय बैंक को login करने से बचना चाहिए । पब्लिक वाईफाई के इस्तेमाल से हैकर ग्राहक को नुकसान पहुंचा सकते है।

यदि आप भी अभी ऐप्स और स्क्रीन लॉक का एक समान पिन रखते है

तो ऑनलाइन फ्रॉड के शिकार हो सकते हो । ज्यादातर लोग एक ही पिन का इस्तेमाल करते है जिसमे हैकर्स जल्दी समझ जाते है बैंक ने कहा की सभी aps के पिन अलग अलग होने चाहिए

ज्यादातर ग्राहक फोन को रिपेयरिंग करवाते समय अपने बैंक के ऐप्स को delte नही करते।

बैंक ने अपने ग्राहकों को कहा है की मोबाइल फोन को रिपेयरिंग करने से पहले अपने aps को अच्छी तरह डिलीट कर दे ।

मोबाइल फोन को any desk पर देने से बचना चाहिए

One should avoid leaving the mobile phone on any desk.

बैंक ऐप्स का पासवर्ड हमेशा स्ट्रोंग होना चाहिए।

The password of bank apps should always be strong.

पासवर्ड शेयरिंग करने से बचना चाहिए

Password sharing should be avoided