बुजुर्गों को हरियाणा रोडवेज किराए में आधी छूट के लिए बनवाना होगा पास, ऐसे करना होगा अप्लाई

Elderly people will have to get a pass for half discount on Haryana Roadways fare, apply like this

हरियाणा रोडवेज बसों में सफर के दौरान किराए में छूट पाने के लिए 60 साल या

इससे अधिक उम्र के बुजुर्गों को अब रोड़वेज का सेंट्रलाइज पास बनवाना होगा

सीएम मनोहर लाल ने एक घोषणा करते हुए कहा था कि अब रोड़वेज बसों में 65 की

बजाय 60 साल के बुजुर्गों को किराए में 50% की छूट मिलेगी

किराए में आधी छूट पाने के लिए बुजुर्गों को पोर्टल पर अपनी जानकारी डालनी होगी

. इस जानकारी के बाद जब पास बनकर तैयार होगा तो उसके बाद रोड़वेज विभाग के अधिकारी उस पर हस्ताक्षर करेंगे.

यदि घर में एक से अधिक बुजुर्ग है तो सभी को यह पास बनवाना होगा.

हरियाणा रोड़वेज की बसों में सफर के दौरान बुजुर्ग आधार कार्ड या वोटर

कार्ड दिखाकर किराए में आधी छूट का लाभ उठा रहे थे

अब सेंट्रलाइज पास बनने के बाद ऐसा नहीं होगा. एक बार बुजुर्गों का

रजिस्ट्रेशन हो जाए तो इस योजना की शुरुआत कर दी जाएगी.

हरियाणा रोड़वेज के पोर्टल पर बुजुर्ग को अपना परिवार पहचान पत्र, आधार कार्ड सहित

अन्य विवरण दर्ज करवाना होगा. जो मोबाइल नंबर विवरण के दौरान डाला जाएगा,

स पर OTP आएगा. उसके बाद, OTP डालकर बुजुर्ग अपना सेंट्रलाइज पास तैयार कर सकते हैं.

. फिर इस पास को महाप्रबंधक के पास लेजाकर हस्ताक्षर करानें होंगे

जिसके बाद, बस में सफर के दौरान किराए पर आधी छूट का लाभ मिलेगा.

APNAPATRAKAR