प्रदेश के जींद जिले में धूमधाम से मनाया ईद-उल-फितर पर्व

Eid-ul-Fitr festival celebrated with pomp in Jind district of the state
 
ईद-उल-फितर पर्व
आज संपूर्ण हरियाणा प्रदेश में धूमधाम से ईद का त्योहार बनाया गया। हरियाणा प्रदेश के जींद जिले की बात करें तो यहां भी पूरी तो धूमधाम से समस्त जिले भर में ईद का त्योहार खुशी और हरसोलश के साथ बनाया गया।
जींद जिले में लोगों ने नवाज अदा करके अल्ला से अमन व चैन की दुआ मांगी । वही ईद के शुभ अवसर पर सभी ने एक-दूसरे को गले मिलकर  बधाई दी। दूसरा पहलू देख दो ईद के त्यौहार को लेकर आज खुफिया एजेंसियां संपूर्ण दिन पूरी तरह से सतर्क रही। जिसके चलते आज जिलेभर में ईद-उल-फितर पर्व बिना किसी अनहोनी घटना की खुशी और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर इस्लाम धर्म के अनुयायियों ने ईदगाह जामा मस्जिद में में नवाज अता करके अल्ला ताला से बरकत तथा अमन चैन की की दुआ मांगी। हांसी ब्रांच नहर के निकट ईदगाह में ईद-उल-फितर पर्व पर नवाज अता करने के लिए इस्लाम धर्म के अनुयायी वीरवार सुबह से ही ईदगाह में पहुंच गए थे। हजारों की संख्या में मुसलमानों ने नवाज अता की तथा सदका, फितरा, जकात जमा कराई, वहीं गरीबों को दान दिया।
ईदगाह जामा मस्जिद में इमाम दीन मोहम्मद ने वीरवार को मुस्लिम समुदाय के लोगों को नवाज पढ़ाई तथा भाइचारे को मजबूत करने व विश्व शांति, कौमी एकता की दुआ अल्लाताला से मांगी। उन्होंने बताया कि यह पर्व हमें हजरत इब्राहिम के बलिदान की याद दिलाता है, जिससे मानवता को उच्च नैतिक मूल्यों के लिए स्वयं को समर्पित करने की प्रेरणा मिलती है। इस मौके पर उन्होंने कुरान की आयतें पढ़ीं। बाद में सभी ने एक दूसरे को गले मिल कर ईद-उल-फितर की बधाई दी तथा सुखद भविष्य की कामना की। इस अवसर पर मेले का भी आयोजन किया गया। मस्जिद के बाहर खिलौनों, मिठाइयों, चाट पकौड़ी की दुकाने सजाई गई थी। नमाज अता करने के बाद मुस्लिम समाज के लोगों ने जमकर खरीददारी की व एक दूसरे को ईद की बधाई दी। ईद-उल-फितर पर्व को देखते हुए ईदगाह के निकट पुलिसबल तथा खुफिया एजेंसियों के लोगों ने लगातार निगाहें जमाए रखी।

Tags