Cibil score - सिबिल स्कोर खराब हो गया हैं तो अपनाएं यह फार्मूला , झट से सही होगा सिबिल

Cibil score - If CIBIL score has gone bad then follow this formula, CIBIL will be corrected immediately.
 
सिबिल स्कोर खराब


लोन लेने के लिए सिबिल स्कोर का बहुत महत्व हैं।किसी भी बैंक लोन अप्लाई करने से पहले सिबिल स्कोर की जांच की जाती है यदि सिबिल स्कोर सही है तो  बैंक आपको जल्दी लोन दे सकता है इसलिए लोन की जरूरत को पूरा करने के लिए सिबिल स्कोर का सही होना बहुत जरूरी है सबसे पहले आपका सिबिल स्कोर की जांच की जाती है खर्चे ज्यादा होने के कारण हर  व्यक्ति को अपनी जरूरत पूरी करने के लोन की आवश्यकता होती है ,यह संभव हो सकता है अच्छे अच्छा  सिबिल स्कोर  से । लोन लेने से पहले आपका सिबिल का सही होना बहुत जरूरी है 


जिस तरह आवश्यक चीजों की जरूरत ज्यादा होती जा रही है 
तो  हर व्यक्ति बच्चों के विवाह ,घर बनाने के लिए ,बच्चो की स्कूल ट्यूशन फीस देने के लिए लोन का ऑप्शन चुना जाता है  आज हम इस लेख में आपको बताने जा रहे  हैं सिबिल  के कितना  सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए । और किस तरह आप अपने सिबिल को 300 से 900 तक पहुंचा सकते हैं।

जब भी आप लोन लेने के लिए किसी बैंक में जाते है तो  सबसे पहले व्यक्ति सिबिल स्कोर को जांचा जाता है  आपका सिबिल स्कोर बहुत अच्छा है तो बैंक आपको बहुत जल्दी लोन दे सकता है । ज्यादातर बैंक अपने ग्राहक के सिबिल स्कोर जांच करने  के बाद ही लोन की सुविधा देते हैं। cibil score से पता चलता है कि कि व्यक्ति ने अपने लोन को कितने समय में अदा किया है सिबिल स्कोर में व्यक्ति द्वारा लोन को भुगतान करने की पूरी जानकारी  मिलती है।

आज के डिजिटल युग के अंदर हर व्यक्ति को अपने अपनी जरूरत को पूरा करने के लिए लोन की आवश्यकता होती है । यह लोन बैंक द्वारा व्यक्ति के सिबिल स्कोर को चेक करने के बाद दिया जाता हैं। यदि आपका सिबिल  स्कोर अच्छा है तो बहुत सारे बैंक सस्ते ब्याज पर लोन प्रदान करते हैं ।


सिबिल स्कोर क्या है -


आज हम आपको बताते हैं कि सिबिल स्कोर होता क्या है सिबिल स्कोर आपके द्वारा दी गई  repayment हिस्ट्री, क्रेडिट हिस्ट्री और  रिपोर्ट का तीन अक्षरों का नंबर होता है। सिबिल स्कोर से व्यक्ति अदा की गई राशि का विवरण मिलता है सिबिल स्कोर 300 से लेकर 900 के बीच होता है ज्यादातर बैंक वह एनबीएफसी कंपनी लोन लेते  समय मिनिमम सिबिल स्कोर 700 होना चाहिए । यदि आपको cibil स्कोर अच्छा हे तो कम ब्याज पर लोन मिलेगा । अपने सिबिल स्कोर को सुधारने में 1.5  से 2 वर्ष का समय लग सकता है।

आप इन फार्मूले को प्रयोग करके अपने सिबिल को सुधार सकते है 


1- ईएमआई का सही समय पर भुगतान 


सिबिल स्कोर को अच्छा रखने के लिए आपकी ईएमआई का सही समय पर भुगतान करना आवश्यक है । सही समय पर ईएमआई का भुगतान होने से आपका सिबिल स्कोर में सुधार हो जाता है।

2 - गोल्ड लोन पर मासिक ब्याज भुगतान 


आप किसी भी बैंक या एनबीएफसी कंपनी में गोल्ड लोन करवाकर उसमे हर माह ब्याज सही समय पर भरे जिससे आपका सिबिल स्कोर ज्यादा होता जायेगा ।

3 टू व्हीलर लोन की ईएमआई का भुगतान 


सिबिल स्कोर को सुधारने के लिए मोटरसाइकिल लोन अच्छा विकल्प है । आप मोटरसाइकिल की किस्त सही समय पर भरकर सिबिल स्कोर को सुधार पा सकते है।


4 क्रेडिट कार्ड का सही यूटिलाइजेशन

जब भी आप क्रेडिट कार्ड यूज करते है तो लिमिट को कार्ड की लिमिट से ज्यादा यूज ना करे। ऐसे में आपका सिबिल स्कोर खराब हो जाता है ।आपके सिबिल स्कोर को सुधारने के लिए क्रेडिट कार्ड का सही इस्तेमाल करना चाहिए । क्रेडिट कार्ड को ओवरड्यू नही होना चाहिए।

Tags