Weather Forecast : दिल्ली-एनसीआर में फिर बदलने वाला है मौसम, आज और कल बूंदाबांदी की संभावना, आंधी के भी आसार

Weather Forecast: Weather is going to change again in Delhi-NCR, possibility of drizzle today and tomorrow, possibility of storm also
 
Weather Forecast

Weather Forecast: तापमान में गिरावट हो सकती है। वहीं, धूलभरी आंधी चलने की भी आशंका है।

मौसम विभाग ने राजधानी में गुरुवार और शुक्रवार को बूंदाबांदी की संभावना जताई है। इससे तापमान में गिरावट हो सकती है। वहीं, धूलभरी आंधी चलने की भी आशंका है। इस दौरान हवा 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की गति से चल सकती है। ऐसे में अधिकतम 36 और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। 


इधर, बुधवार को अधिकतम 35 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से दो डिग्री कम है। न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 20.8 डिग्री दर्ज किया। स्पोर्ट्स कांप्लेक्स सर्वाधिक गर्म रहा। यहां अधिकतम 37.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार पीतमपुरा में 36.8, पूसा में 36.3, रिज में 36.5, पीतमपुरा में 36.8 व नजफगढ़ में 36.7 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया। 

तेज हवा चलने से प्रदूषण हुआ कम
राजधानी में हवा की गति तेज होने व दिशा बदलने से वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 145 दर्ज किया गया। भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान (आईआईटीएम) के मुताबिक, बुधवार को औसत 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवा उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर से चली। सीपीसीबी के अनुसार, एनसीआर में गुरुग्राम का सबसे अधिक 198 एक्यूआई रहा। ग्रेटर नोएडा में 164, फरीदाबाद में 154, नोएडा में 153 व गाजियाबाद में 124 एक्यूआई दर्ज किया गया।

Tags