कपास की बिजाई का 15 अप्रैल से 15 मई तक समय, मगर गर्मी ज्‍यादा होने से करें अगेती बिजाई

Time for sowing of cotton is from 15th April to 15th May, but due to extreme heat, sow early.
 
cotton

cotton:कपास और नरमा की विजाई करने से पहले किसान साथी अपने खेत को पहले अच्छी तरह से तेयार कर ले 

खेत को तैयार करने की विधि

पहले अपने खेत की गहरी जुताई करें और जुताई करने के बाद तीन से चार दिन तक खाली छोड़ दे और इसको खाली छोड़ने से जो जमीन के अंदर हानिकारक कीटाणु होते हैं वह जमीन तपने के कारण नष्ट हो जाएंगे और उसके बाद कंप्यूटर कराव से खेत को अच्छी तरह तैयार करें और जमीन को अच्छी तरह से तयार करने के बाद फिर से उस मे कल्टीवेटर फटा करें 

और फिर किसान साथी उसका अच्छी तरह से प्लेव करें और  प्लेव
करने के तीन से चार दिन बाद जमीन के हिसाब से कल्टीवेटर फटा करे 

कल्टीवेटर फटा  करने से पहले जरूरत के हिसाब से इसमें खाद का प्रयोग करें ताकि जमीन में प्रॉपर नमी बनी रहे

कपास और नरमा की वीजाइ करने का
सही समय15 अप्रैल से 15 मई तक माना गया हैं

और इस बार गरमी  ज्यादा होने के कारण किसान साथी बजाई अप्रैल महीने में ही कंप्लीट करना चाहेंगे

और किसान साथी विजाई दोपहर बाद ही करें ताकि बीज अच्छी तरह से जर्मिनेशन हो ताकि नरमे की लगत अच्छी हो 

किसान साथी विजाई करने से पहले कृषि विज्ञान केंद्र के किसी अच्छे सलाहकार से सलाह ले और उन्नत बीज का प्रयोग करें ताकि किसान साथी को कोई दिक्कत का सामना न करना पड़े 

और नरमा का जर्मिनेशन अच्छी तरह से होने के बाद किसान अपने खेत की प्रॉपर तरीके से देखभाल करें और कोई दिक्कत लगे तो अच्छे उन्नत किसान से सलाह ले कि फसल खराब होने से वच्चे और इसका सही तरह से उपचार हो और किसान साथी को  किसी भी प्रकार की हानि ना हो

Tags