animals:पशुओं के पेट में भी हो जाते हैं कीड़े जो किसान भाई रखते हैं पशु वह जान ले लक्षण और बचाव के उपाय

पशुओं के पेट में भी हो जाते हैं कीड़े जो किसान भाई रखते हैं पशु वह जान ले लक्षण और बचाव के उपाय 
 
 
animals

 animals:पशुओं के पेट में कीड़े पडना एक आम बात है लेकिन अगर इसका समय रहते इलाज नहीं करवाया जाता है तो यह काफी घातक साबित हो जाता है।
पशु के पेट में कीड़े पड़ने के बाद पशु खाना पीना ठीक से करता है तो भी इसका फायदा पशुओं में नजर नहीं आता है क्योंकि जानवरों के पेट में गए भोजन का बड़ा हिस्सा कीड़े चट कर जाते हैं इससे जानवर के स्वास्थ्य पर काफी बुरा प्रभाव पड़ता है वहीं पशुपालकों को भी आर्थिक नुकसान से गुजरना पड़ता है।

पशुओं के पेट में कीड़े की समस्या को जल्द से जल्द पहचान करने की आवश्यकता होती है जिससे पशुपालक जानवरों के साथ-साथ अपने आप को आर्थिक नुकसान से बचा सकता है ऐसे में उन्हें पेट में होने वाली कीड़ों की सही जानकारी अवश्य होनी चाहिए इससे नुकसान को 20 से 40 फिसदी तक कम किया जा सकता है आईए जानते हैं इसके लक्षण और बचाव के उपाय।

लक्षण
अगर आपका पशु मिट्टी खाने लगे या थोड़ा बहुत कमजोर दिखाई दे तो यह पेट में कीड़े के होने वाले लक्षण है वही कीड़े लगने के कारण उससे मटमेले रंग का बदबूदार दस्त आता है ।कई बार गोबर से काला खून या इसमें कीड़े भी दिखते हैं इस दौरान पशु में खून की कमी होने लगती है साथ ही दुधारू पशु दूध भी कम देने लगते हैं पशु की चमड़ी में रूखापन दिखाई देने लगता है पशु का चेहरा उदास रहने लगता है।

कीड़ों से पशुओं का बचाव 
पशुओं को पेट में कीड़े होने के समय रहते पहचान करके उपचार करना चाहिए इसके लिए हर 3 महीने में पशुओं को डीवेर मैक्स की दवा दें। लेकिन दवाई खिलाने से पहले गोबर की जांच करवाए तथा उनका वैक्सीनेशन करने से पहले आंत के कीड़ों की दवाई जरुर दें हम आपको बता दें कि टीकाकरण करने के बाद कोई दवा नहीं दे जानवरों को हमेशा शुद्ध चारा एवं दाना खिलाना चाहिए। 
देसी नुस्खा के हिसाब से सरसों की खल खिलाने से पशु के पेट में कीड़े नहीं होते। 
छोटे बच्चों को सरसों का तेल और लस्सी मिलाकर पिलाने से पेट में कीड़े नहीं होते

Tags