कपास की बिजाई करने से पहले किसान भाई अच्छी तरह जान ले इन बातो को

Farmers should know these things thoroughly before sowing cotton.
 
कपास उत्पादन

कपास उत्पादन के क्षेत्र में हरियाणा का सिरसा जिला मुख्य केंद्र है हरियाणा में सबसे ज्यादा कपास उत्पादन सिरसा जिले में होता है ।इसका मुख्य कारण सिरसा जिले की लाल मिट्टी है । कपास उत्पादन किसानों के लिए आमदनी का अच्छा साधन है ।इस फसल में किसानों के पैदावार अधिक होती है ।इसलिए किसानों को कपास की बिजाई करने से पहले खेती करने के तरीको को अच्छी तरह जानना बहुत जरूरी है आज हम इस लेख में आपको बताने जा रहे है की कपास की बिजाई करने से पहले क्या करना चाहिए ।


1- जमीन को अच्छी तरह तैयार करें


सबसे पहले किसानों को अपनी जमीन  की बुहाई अच्छी तरह करने चाहिए ।कपास की बिजाई से पहले जमीन को जोतने के लिए ट्रैक्टर से दो तीन बार जोतना बहुत आवश्यक है । जिसमे खेती की उपजाऊ सकती में वृद्धि होती है ।


2- गोबर की खाद का प्रयोग 

कपास की बिजाई से पहले किसानों को प्रति एकड़ 4 ट्राली गोबर की खाद डालनी बहुत आवश्यक है । गोबर की खाद को अच्छी तरह तैयार करके खाते डालना चाहिए ।


3- पानी का सही समय पर इस्तेमाल 


खेत की सिंचाई  करने के सही समय पर करना बहुत जरूरी है । कपास की बिजाई का सही समय 15 apr  से 30 मई सही समय माना जाता है । किसानों को इस समय कपास का सही समय चल रहा है ।


4- उच्च गुणवंता का बीज का प्रयोग


कपास उत्पादन में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है सही बीज का प्रयोग करना है । सबसे पहले बीज की गुणवत्ता के बारे में जान ले ।

Tags