farmers:किसान गेहूं की कटाई करते ही तुरंत करें इन फसलों की खेती मुनाफा होगा दोगुना

किसान गेहूं की कटाई करते ही तुरंत करें इन फसलों की खेती मुनाफा होगा  दोगुना 
 
Farmers

Farmers:किसान साथी गेहूं की कटाई और गेहूं निकालने के तुरंत बाद अपने खेतो की गहरी जुताई करना शुरू कर देते है ।जिसमे खेतो में घास को अच्छी तरह बुहाइ से तैयार करता है जिसमे रोटावेटर या हेरो से जमीन को अच्छी तरह जोतता है । आज हम इस लेख में आपको बताने जा रहे है की गेहूं की खेती निकालने के तुरंत बाद जायद फैसले जैसे मूंग, उड़द,तरबूज ,ज्वार इन फसलों की बिजाई करके अपनी आमदनी को दोगुनी कर सकते है ।

ज्वार के खेती 

इस समय गर्मी के मौसम में हरे चारे की समस्या बहुत ज्यादा होती है ।जिससे किसान साथियों को दूध उत्पादन भी कम हो जाता है। गेहूं को काटने के तुरंत बाद ज्वार की खेती से मुनाफा में इजाफा हो जाता है ज्वार की खेती में 1 लाख से लेकर 2 लाख तक एक एकड़ में पैदा हो सकती है ।ज्वार की खेती के बाद किसान अपने खेतो में ग्वार की बिजाई कर सकते है ।जमीन को तैयार करने के तुरंत बाद ज्वार की खेती करें जवार की खेती में किसान साथी बहुत कच्छा मुनाफा कमा रहें हैं। ज्वार की खेती कम समय कम लागत और ज्यादा मुनाफा देने वाली खेती है ज्वार की खेती मई ओर जून 2 महीनो में पक कर तैयार हो जाती है और इसके बाद किसान साथी दूसरी फसल की भी बिजाई कर सकता हैं ऐसी कई फसले है जो 2 महीनो में पक कर तैयार हो जाती हैं

मक्का की खेती 


बहुत  सारे किसान साथी ऐसे भी है जो मक्का की बुवाई करते हैं और अच्छा खासा मुनाफा कमाते हैं । मक्का की खेती 60 से 65 दिन की पककर तैयार हो जाती है  यह खेती हरा चारा देने के साथ-साथ फल भी देती हैं और यह खेती कम पानी कम लागत और अच्छा मुनाफा देने वाली खेती हैं
अप्रैल औरं मई महीने में खेत लगभग खाली रहता हैं ऐसे में किसन साथी अपने खेत को खाली ना छोड़े ऐसे में किसान साथी 12 महीने में तीन फसल ले सकता हैं। और अच्छा खासा मुनाफा कमा सकता है।


तरबूज की खेती 


गर्मी के मौसम में लोग तरबूज खाना बहुत पसंद करते है । गेहूं की फसल कटाई के तुरंत बाद तरबूज के फसल की बिजाई कर सकते है जिससे किसान अपनी आमदनी को ज्यादा कर सकते है । तरबूज की खेती में किसान 1 एकड़ में 2 लाख तक की आमदनी कर सकते है ।

Tags