सरकार 6000 युवाओं की फिर करेगी इजराइल देश के लिए भर्ती, मई तक हो जाएगी भर्ती प्रक्रिया पूर्ण

Government will again recruit 6000 youth for Israel, the recruitment process will be completed by May.
 
india news

apnapatrakar:भारत देश के अंदर लाखों ऐसे बेरोजगार युवा है जो विदेशों में जाकर नौकरी अपना कामकाज करना चाहते हैं। ऐसे युवाओं के लिए बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। भारत सरकार देश के लगभग 6000 बेरोजगार युवाओं को इस्राइल भेजने की तैयारी कर रही है। आपको बता दें कि इस्राइल और हमास युद्ध के चलते इज़राइल देश में श्रमिकों की भारी कमी आई है।

इस्राइल-हमास में जारी युद्ध के बीच यहूदी देश के निर्माण क्षेत्र में श्रमिकों की कमी को पूरा करने हेतु इस्राइल सरकार भारत से बड़े पैमाने पर युवाओं की भर्ती कर रही है। इजरायली प्रशासन ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि इज़रायल भारत देश से 6000 निर्माण श्रमिक लाने की तैयारी कर रहा है।

इस भर्ती प्रक्रिया के तहत पात्र श्रमिकों को इस्राइल लाने हेतु प्रधानमंत्री कार्यालय वित्त निर्माण एवं आवास मंत्रालय ने संयुक्त रूप से निर्णय लिया है कि श्रमिकों को रियायती विशेष विमान से भारत देश से इसराइल लाया जाएगा। भर्ती प्रक्रिया के दौरान पात्र श्रमिकों को भारत से इजरायल “एयर शटल" से ले जाया जाएगा।

इजरायल द्वारा नई 6000 निर्माण श्रमिकों को की भर्ती की घोषणा के बाद भारत के उन बेरोजगार युवाओं में खुशी की लहर है, जो विदेश में जाकर नौकरी करना चाहते हैं। आपको बता दें कि इजराइल देश भर्ती प्रक्रिया के दौरान पात्र पाए गए भारतीय नागरिकों को नौकरी के दौरान रहने खाने की व्यवस्था के साथ-साथ 1.20 लाख से अधिक रुपए सैलरी के तौर पर भी दे रही है। इस्राइली अधिकारियों के अनुसार यह भर्ती प्रक्रिया अप्रैल-मई में पूर्ण कर ली जाएगी और 6000 से अधिक भारतीय श्रमिकों को इस्राइल लाया जाएगा।

Tags