IDFC बैंक में भर्ती होने का सुनहरा मौका, यहां जानें नौकरी पाने के लिए कैसे करें आवेदन

यह नौकरी कलेक्शन डिपार्टमेंट में है। इस पोस्ट पर शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट्स को डिपार्टमेंट के लिए प्लानिंग करने, ऑर्गेनाइज करने और देखरेख करने की जिम्मेदारी होगी।
 
यह नौकरी कलेक्शन डिपार्टमेंट में है। इस पोस्ट पर शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट्स को डिपार्टमेंट के लिए प्लानिंग करने, ऑर्गेनाइज करने और देखरेख करने की जिम्मेदारी होगी।
IDFC First Bank Job ने डेब्‍ट मैनेजर (Debt Manager) की पोस्ट पर वैकेंसी निकाली है। यह नौकरी कलेक्शन डिपार्टमेंट में है। इस पोस्ट पर शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट्स को डिपार्टमेंट के लिए प्लानिंग करने, ऑर्गेनाइज करने और देखरेख करने की जिम्मेदारी होगी।

रोल और रिस्पॉन्सिबिलिटी :

  • असाइन किए गए डेब्‍ट (Debt) के लिए कलेक्शन प्रोसेस की मैनेजिंग और अंडरटेकिंग करना।
  • असाइन किए गए एरिया के लिए एक तय बकेट के पोर्टफोलियो को रेगुलरली ट्रैक करना।
  • एरिया को बकेट-वाइस और पिछले दिनों के हिसाब से ट्रैक, कंट्रोल करना और नॉन-स्टार्टर पर फोकस करना।
  • एजेंसियों या इन-हाउस टीम से टारगेट एलोकेट और अचीव करना।
  • डिफॉल्ट कस्टमर्स के साथ रेगुलरली फॉलो-अप लेना।
  • कलेक्शन प्रोसेस और लीगल गाइडलाइन्स को पूरा करना।
  • डिफॉल्ट कस्टमर्स को ट्रेस करना और रिकवरी प्रोसेस शुरू करना।
  • कलेक्शन से संबंधित एडमिनिस्ट्रेटिव वर्क्स के लिए डेटा बनाना।
  • डेली, वीकली और मंथली बेसिस पर कलेक्शन का फीडबैक देना।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

  • इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी, मैथ्स, कॉमर्स, आर्ट्स, साइंस, बायोलॉजी, बिजनेस, कंप्यूटर या मैनेजमेंट में बैचलर डिग्री होनी चाहिए।
  • MBA, PGDM में पोस्ट ग्रेजुएट।

एक्सपीरियंस :

रूरल सेक्टर में 2 से 5 साल का एक्सपीरियंस होना चाहिए।

सैलरी स्ट्रक्चर :

अलग-अलग सेक्‍टर्स की जॉब सैलरी बताने वाली वेबसाइट एम्बीशन बॉक्स (AmbitionBox) के मुताबिक, IDFC First Bank में डेट मैनेजर (Debt Manager) की सलाना सैलरी 3.6 लाख रुपए से 12 लाख रुपए तक हो सकती है।

जॉब लोकेशन :

इस पोस्ट की जॉब रायपुर , छत्तीसगढ़ है।

अप्लाई करने का डायरेक्ट लिंक :

आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके इस पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

https://idfcfirstbankcareers.phenompro.com/in/en/job/P-165241/Associate-Debt-Manager-Flows-Rural-Assets?utm_source=linkedin&utm_medium=jobboard

कंपनी के बारे में :

IDFC फर्स्ट बैंक (पूर्व में IDFC बैंक) एक प्राइवेट सेक्टर का बैंक है। यह 18 दिसंबर, 2018 को इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट फाइनेंस कंपनी और कैपिटल फर्स्ट, एक इंडियन नॉन-बैंक फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन के विलय से बना। इसका हेडक्वार्टर मुंबई में है।

Tags