सफीदों में नाबालिग से दुष्कर्म मामले में ग्रामीणों ने की आरोपियों की गिरफतारी की मांग

Villagers demand arrest of accused in rape case of minor in Safidon
 
HARYANA NEWS

HARYANA NEWS:जींद जिले के सफीदों उपमंडल के एक गांव की नाबालिग का अपहरण करके दुष्कर्म के मामले में परिवारजन सरफाबाद चौंकी में चौंकी प्रभारी से मिले और आरोपी को गिरफतारी की मांग की।

परिजनों का आरोप था कि इस घटना को घटित हुए 15 दिन बीत चुके हैं लेकिन पुलिस द्वारा अभी तक आरोपी युवक की गिरफतारी नहीं हुई है। परिजनों का कहना था कि उनकी नाबालिग लड़की 2 अपै्रल को गायब हो गई थी।

वह स्कूल में गई थी लेकिन वह घर पर नहीं लौटी। उन्होंने उसे काफी ढुंढा लेकिन उसका कोई अतापता नहीं चल पाया था।

उसके बाद उन्होंने सरफाबाद चौंकी में गौरव नामक एक युवक पर शक जाहिर करते हुए शिकायत दी थी।

6 अपै्रल को वह लड़की गांव के बस अड्डे पर मिल जाती है। लड़की ने परिजनों को अपनी सारी आपबीती बतलाई।

उनकी बेटी के साथ आरोपी ने दुष्कर्म किया था। इस मामले को करीब 15 दिन बीत जाने के बावजूद भी आरोपी की गिरफतारी पुलिस के द्वारा नहीं की गई है।

वे पुलिस को कई बार मिल चुके हैं लेकिन उन्हे समय पर समय दिया जा रहा है। इस मामले में सरफाबाद चौंकी प्रभारी महेंद्र सिंह का कहना है कि शिकायत मिलते ही तत्काल मुकद्दमा दर्ज किया गया था।

लड़की को कोर्ट में पेश करके ब्यान दर्ज करवाकर मेडीकल करवाया गया था। आरोपी के गिरफतारी के लिए कई जगहों पर दबिश दी गई है। आरोपी युवक को जल्द ही गिरफतार कर लिया जाएगा।

Tags