हरियाणा में बेरोजगार युवाओं ने सिर पर सेहरा बांधकर बैंड बाजा सन्ग सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

हरियाणा में बेरोजगार युवाओं ने सिर पर सेहरा बांधकर बैंड बाजा सन्ग सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन
 
बेरोजगार

HARYANA NEWS: हरियाणा में कर्ण नगरी में बेरोजगार युवाओं ने सिर पर सेहरा बांधकर और बैंड बाजे संग कर्ण नगरी से लघु सचिवालय तक सरकार के खिलाफ रोज प्रदर्शन किया विदुर पेंशन को काफी ना बताते हुए युवाओं ने ग्रुप सी की भर्ती जल्दी करने की मांग उठाई बेरोजगार युवा शहर के कर्ण पार्क में इकट्ठे हुए यहां से बैंड बाजा के साथ सड़कों पर सरकार के खिलाफ रोज प्रदर्शन करते हुए लघु सचिवालय तक गए बेरोजगार युवा सड़कों पर बैंड बाजा के साथ डांस करते हुए नजर आए


सरकार युवाओं को गुमराह कर रही है CET ग्रुप सी की परीक्षा पास करने पर भी सरकारी युवाओं को नौकरी नहीं दे रही है ऐसे में बेरोजगार युवाओं को सरकार ने सड़कों पर  भटकने पर मजबूर कर रखा है युवाओं के रोज प्रदर्शन को देखते हुए नवीन जय हिंद ने कहा है कि हमें किसी भी राजनीतिक पार्टी से कोई मतलब नहीं है और ना ही यह राजनीतिक प्रदर्शन किया जा रहा है

हमें तो सिर्फ यह मतलब है कि सरकार युवाओं को नौकरी दे और उन्हें सड़क पर भड़काने के लिए मजबूर ना करें उन्होंने बताया है कि 22 ,23 अप्रैल को कोर्ट में तारीख है

जिसमें सरकार मजबूती से पेश आए अगर मुख्यमंत्री ने भर्तीया करवा दी तो युवाओं द्वारा भंडारा भी करवाया जाएगा उन्होंने युवाओं से कहा है कि जब भी कोई नेता गांव में आता है तो इसे बेरोजगारी का कारण पूछे स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने का सवाल पूछे शिक्षा के बुनियादी ढांचे में सुधार लाने के सवाल पूछे ना कि इनका रास्ता रोककर उनके साथ दुर्व्यवहार करें ऐसा करने से कुछ नहीं होता उन्होंने कहा है

कि उनसे किए गए सवालो के जवाब मांगे नवीन जय हिंद ने कहा है कि सरकार भाजपा का मुख्यमंत्री बदलकर युवाओं के सबर का इम्तिहान ले रही है नए सीएम की कुर्सी ज्यादा दिनों तक टिकने वाली नहीं है क्योंकि युवा करनाल में तीसरी बार रोष प्रदर्शन कर चुके हैं


 मुख्यमंत्री ने युवाओं को आश्वासन दिया था कि जल्द ही ग्रुप सी की भर्तियां निकाली जाएगी लेकिन आज तक ऐसा नहीं हुआ बेरोजगार युवाओं के जख्मों पर महरम लगाने के लिए सरकार ने विदुर पेंशन योजना जरूर शुरू की है लेकिन इससे बेरोजगार युवा संतुष्ट नहीं है अगर हरियाणा में जल्द से जल्द नौकरियां नहीं निकाली गई तो पूरा हरियाणा खाली हो जाएगा क्योंकि हरियाणा में पढ़े लिखे बेरोजगार युवा विदेशों में जा रहे हैं

Tags