जींद खरकराम जी और बुआना गांव में हुए दो अलग-अलग मामलों में झगड़े के तहत पुलिस ने किया मामला दर्ज

Police registered a case under dispute in two separate cases that took place in Jind Kharkram ji and Buana villages.
 
JIND NEWS

जींद। खरकरामजी गांव में मंदिर की साफ सफाई करने गए श्रद्धालु पर लाठी व डंडों से हमला कर घायल कर दिया। इस मामले में सदर थाना पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर गांव की ही दो महिलाओं कविता व मुकेश, तेजबीर, सुनील, कृष्ण, अनिल, महेंद्र व संदीप के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


  सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में खरकरामजी गांव निवासी सुनील ने बताया कि वह खेती बाड़ी का काम करता है और गांव में ही बच्चों को कबड्डी का प्रशिक्षण देता है। वह निराकार मंदिर में आस्था रखता है। गांव में उनके पूर्वजों द्वारा निराकार का मंदिर बनाया हुआ है।

वह 11 अप्रैल को मंदिर में अपनी आस्था के अनुसार साफ सफाई करने के लिए गया हुआ था। प्रतिदिन वह मंदिर की साफ सफाई करता है। इस दौरान पहले से ही साजिशन गांव के ही कविता व मुकेश, तेजबीर, सुनील, कृष्ण, अनिल, महेंद्र व संदीप ने जब वह मंदिर में साफ सफाई करने गया तो उस पर लाठी व डंडों से हमला कर घायल कर दिया। ज्यादा चोट लगने के कारण वह बेहोश हो गया। जहां से उसको परिजन इलाज के लिए अस्पताल में लेकर आए। मारपीट की यह घटना मंदिर के पास लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। इस मामले में सदर थाना पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर गांव की ही दो महिलाओं समेत आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 लंबे समय से बना है मंदिर को लेकर विवाद

निराकार मंदिर को लेकर पहले भी कई बार विवाद हुए हैं। जिसके चलते मंदिर की कुछ लोगों ने पीछे से दीवार को तोडक़र अलग से रास्ता बनाया था। इसके अलावा मंदिर से दान भी चोरी हुआ है। होली के दिन विवाद को देखते हुए मंदिर में पुलिस को तैनात किया गया था। यहां पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु आस्था के चलते पूजा अर्चना के लिए आते हैं, लेकिन कुछ ग्रामीणों ने मंदिर को विवाद का केंद्र बनाया हुआ है। 

बुआना गांव में दंपति के साथ मारपीट करने पर तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

जींद के बुआना गांव में दंपति के साथ मारपीट करने पर सदर थाना पुलिस ने गांव के ही राजेश, राजेंद्र व मोहित के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
 सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में बुआना गांव निवासी कमला ने बताया कि 11 अप्रैल को उसका पति पशुबाड़े में रात के समय पशुओं की देखभाल के लिए गया था। इस दौरान गांव के ही राजेश, राजेंद्र व मोहित ने उसके पति का रास्ता रोक लिया और गाली गलौज करने लगे। जब उसके पति ने विरोध जताया तो तीनों ने उसके साथ मारपीट कर दी। बचाव के लिए शोर मचाए जाने पर आसपास के लोगों ने उनके घर पर उसको सूचना दी।

जब वह मौके पर पहुंची तो तीनों उसके पति के साथ मारपीट कर रहे थे। आरोपियों के चगुंल से जब उसने अपने पति को बचाने का प्रयास किया तो उसके साथ भी मारपीट की गई और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Tags