जींद में स्कूल बसों की चेकिंग के दौरान नहीं मिले कागज,10 बसें की एंपाऊंड
महेंद्रगढ़ के कनीना में हुए स्कूल बस हादसे के बाद जींद में शुक्रवार को जिला परिवहन विभाग द्वारा 20 से ज्यादा स्कूल बसों की चेकिंग की गई। इसमें कई बसें कंडम मिली तो ज्यादातर बसों में फिटनेस सर्टिफिकेट नहीं मिला। जीडी गोयंका स्कूल की पांच बसों को विभाग की टीम ने एंपाऊंड कर दिया। अब एक सप्ताह तक यह अभियान चलेगा और रोजाना स्कूल बसों की चेकिंग की जाएगी।
कनीना के पास स्कूल बस हादसे में आठ स्कूली बच्चों की मौत के बाद परिवहन विभाग जागा और सभी जिलों में स्कूल बसों की जांच के आदेश मुख्यालय द्वारा जारी किए गए। इसके बाद शुक्रवार को जिला परिवहन विभाग की टीम मोटर व्हीकल असिस्टेंट संजीव कौशिक के नेतृत्व में जीडी गोयंका स्कूल में पहुंची।
कुछ समाज सेवियों द्वारा इस स्कूल की शिकायत भी की गई थी, इसलिए टीम ने यहां पहुंचने के बाद स्कूल में खड़ी बसों की वीडियो भी बनाई। टीम जब वीडियो बना रही थी तो स्कूल बस से बच्चे उतर रहे थे। करीब 63 बच्चे बस से उतरे, जो क्षमता के हिसाब से डेढ़ गुणा ज्यादा था। यहां करीब तीन बसें कंडम हो चुकी थी लेकिन उसे रूट पर चलाया जा रहा था। कुछ और बसों के भी फिटनेस सर्टिफिकेट नहीं मिले।
इसके बाद विभाग की टीम ने नरवाना और उचाना में भी चेकिंग अभियान चलाया, यहां भी कुछ बसों में कमी पाई गई, जिसके बाद उन्हें एंपाऊंड कर दिया गया। एमवीए संंजीव कौशिक ने बताया कि एक सप्ताह तक लगातार यह अभियान चलेगा और इस दौरान जिले के सभी वाहनों को चेक किया जाएगा।