jind news:जींद की बेटी ओलंपिक में जितेगी कुश्ती का दंगल, ओलंपिक क्वालीफाई कर देश का किया नाम रोशन

Jind's daughter:जींद की बेटी ओलंपिक में जितेगी कुश्ती का दंगल, ओलंपिक क्वालीफाई कर देश का किया नाम रोशन
 
jind news

Jind's daughter:दुनिया की सबसे बड़ी प्रतियोगिता मानी जाने वाली ओलंपिक में अब जींद की बेटी कुश्ती का दंगल जीतकर देश का नाम रोशन करेगी। हमारे प्रदेश की छोरियों ने ओलंपिक क्वालीफायर में देश का नाम रोशन करने का काम किया है। ओलंपिक में देश को मेडल दिलाने के लिए खिलाड़ी 4 साल तक कड़ी मेहनत करते हैं।

ओलंपिक को दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित प्रतियोगिता माना जाता है। अब इस प्रतियोगिता में कुश्ती के खेल में दंगल जीतकर जींद की बेटी अंशु मलिक देश का गौरव बढ़ाएगी। आपको बता दें कि अंशु मलिक ने ओलंपिक क्वालीफायर में जीत हासिल कर ओलंपिक का टिकट पक्का कर लिया है। आने वाले समय में ओलंपिक में कुश्ती के मुकाबले में अंशु मलिक देश का प्रतिनिधित्व करेगी।

ज्ञात हो कि अंशु मलिक का जन्म हरियाणा प्रदेश के जींद जिले के निडानी गांव में 5 अगस्त 2001 को हुआ था। 

कुश्ती की इन प्रतियोगिताओं को जीतकर अंशु मलिक का चुकी है देश का नाम रोशन

अंशु मलिक अब तक कई प्रतियोगिताओं को जीतकर देश का नाम रोशन कर चुकी है। अंशु मलिक ने
विश्व चैंपियनशिप की रजत पदक और राष्ट्रमंडल खेलों की भी रजत पदक जीत कर देश का नाम रोशन किया। इनके नाम 21 साल की छोटी सी उम्र ओलंपियन बनने और एशियाई चैंपियनशिप का रिकॉर्ड दर्ज हैं। 
आपको बता दें कि अंशु मलिक ने नॉर्वे के ओस्लो में यूक्रेनी पहलवान सोलोमिया विनीक को मात देकर 2021 में विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में प्रवेश किया था। 
2021 की इस सफलता ने अंशु मलिक का नाम विश्व कुश्ती चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला के रूप में दर्ज करवा दिया। इस प्रतियोगिता के फाइनल में अंशु मलिक को अमेरिका की हेलेन मारौलिस से हारने के बाद सिल्वर मेडल प्राप्त हुआ। इनके पिता धर्मवीर निडानी भी भारतीय जूनियर कुश्ती टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं ।

Tags