झज्जर के उदित ने किया देश का नाम रोशन, एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में जीता रजत पदक

Jhajjar's Udit brought glory to the country, won silver medal in Asian Wrestling Championship
 
चैंपियनशिप

हरियाणा प्रदेश में पहलवानों का अलग ही जुनून देखने को मिलता है। प्रदेश के कई पहलवानों ने कुश्ती में मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया है। इन पहलवानों में अब एक नाम  हरियाणा प्रदेश के झज्जर जिले के सुरा किलोई गांव के उदित का भी जुड़ गया है। उदित ने एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में 57 किलोग्राम वजन वर्ग में रजत पदक जीत कर भारत देश का नाम रोशन कर दिया।

आपको बता दें कि इस अंडर-20 एशियाई चैंपियनशिप का आयोजन बिश्केक में गुरुवार को शुरू हुआ था। इस कुश्ती प्रतियोगिता में 57 किलोग्राम भार वर्ग में हरियाणा प्रदेश के झज्जर जिले के रहने वाले उदित ने रजत पदक जीतकर प्रदेश के साथ-साथ देश का भी नाम रोशन कर दिया। वहीं 70 किलोग्राम भार वर्ग में भारत देश के अभिमन्यु ने कांस्य पदक हासिल किया। ज्ञात हो कि झज्जर के रहने वाले उदित ने बीते दिनों ओलंपिक मेडलिस्ट रवी दहिया को भी पटकनी दी थी।

एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में उदित का मुकाबला जापान के केंटो यूमिया पहलवान के साथ हुआ। इस मुकाबले में दोनों ही पहलवानों के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिला। पहले राउंड में उदित ने 3-1 की बढ़त प्राप्त की। दूसरे राउंड में भी उदित ने वापसी करते हुए तीन अंक हासिल किए। लेकिन अंतिम सेकंड में केंटो यूमिया ने बाजी पलटते हुए उदित को मेट से बाहर ले जाकर स्कोर को चार-चार से बराबरी पर ले गए।

इसके बाद दोनों पहलवानों में ज़ोर आजमाईश के दौरान जापान के पहलवान ने एक अंक की बढ़त लेते हुए स्कोर 5-4 में तब्दील कर दिया। जिससे जापान के पहलवान केंटो यूमिया को गोल्ड मेडल प्राप्त हुआ और उदित को रजत पदक से संतोष करना पड़ा। आपको बता दें कि पिछले 4 सालों की एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में यह पहला मौका है, जब भारत को गोल्ड की बजाय रजत पदक से संतोष करना पड़ा।

Tags