सिंघपुरा गांव में गली में मकान का लेंटर निकालने से रोका तो की मारपीट, उचाना में लड़की गायब होने का मामला दर्ज

In Singhpura village, when someone stopped people from removing the linter from the house, they got beaten up, a case of missing girl registered in Uchana.
 
APNAPATRAKAR NEWS

जींद के सिंघपुरा गांव में निर्माणधीन मकान का गली में लेंटर निकालने से रोकने पर दो परिवारों में विवाद हो गया। इसमें पुलिस ने मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने पर एक परिवार के पांच लोगों जिसमें पटवारी, सोनू, बादल व कमला के खिलाफ मामला दर्ज किया है। 


 पुलिस को दी शिकायत में सिघंपुरा गांव निवासी मीना ने बताया कि उनके पड़ौसी मकान का निर्माण कर रहे हैं। जो कि गली में लेंटर ज्यादा बाहर निकाल रहे थे। उन्होंने इस बारे में अपने पड़ौसियों को रोका तो उन्होंने उनके साथ मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी। इस मामले में सदर थाना पुलिस सफीदों ने एक परिवार के पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।  

19 वर्षीय युवती लापता, मामला दर्ज

जींद के उचाना थाना क्षेत्र के एक गांव से 19 वर्षीय युवती के लापता होने पर पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में थाना क्षेत्र के एक गांव के व्यक्ति ने बताया कि 12 अप्रैल को उसकी 19 वर्षीय बेटी सायं के समय लगभग पांच बजे घर से कहीं चली गई। उन्होंने आसपास तथा रिश्तेदारियों में भी पता किया, लेकिन उसकी बेटी का कोई सुराग नहीं लगा। इस मामले में पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Tags