कालवा में अम्बेडकर जयंती पर लगाया हैल्थ चैकअप कैम्प, बांटी गई निशुल्क दवाइयां
संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की 133 वीं जयंती के उपलक्ष में उपमंडल के गांव कालवा में बालाजी हॉस्पिटल की ओर से निःशुल्क हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्यातिथि बालाजी हॉस्पिटल के चैयरमेन डॉ देवेंद्र सहरावत ने शिरकत की। कार्यक्रम में पहुंचने पर गांव कालवा के सरपंच सलिंद्र ने डॉ देवेंद्र का स्वागत फूलों के गुलदस्ते से किया।
कैम्प की शुरुआत डॉ देवेंद्र सहरावत द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की गई। हेल्थ चैकअप कैम्प में विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा लगभग 400 मरीजों की जांच कर, उनकी आवश्यकता के अनुसार निःशुल्क दवाइयां भी वितरित की गई। इस मौके पर रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमे लोगों ने बढ-चढ कर हिसा लिया।
इस अवसर पर डॉक्टर देवेंद्र सहरावत ने कहा कि संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर दूरदर्शी विचारों के व्यक्तित्व थे। उन्होंने देश को एक सशक्त संविधान ही नही दिया बल्कि, बल्कि सभी को समानता से जीने का अधिकार भी दिया है। उन्होंने बाबा साहेब की ओर से बताए गए मार्ग पर चलने का आह्वान किया व कहा कि हम सब को बाबा साहब अंबेडकर के बताए गए मार्ग पर चलने की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि आज उनकी 133वीं जयंती मनाई जा रही है उनको याद करते हुए गांव कालवा में हेल्थ चैकअप कैम्प का आयोजन किया गया है ताकि जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क स्वास्थ्य जांच व निःशुल्क दवाइयां मिल सकें, बालाजी हॉस्पिटल की ओर से यह हेल्थ कैम्प सफीदों के सभी 72 गांवों में लगाया जाएगा और इसी श्रृंखला में आज यह 27 वां कैम्प है। देवेंद्र ने कहा कि वास्तव में मानव सेवा ही उस महापुरुष को सच्ची श्रृद्धांजलि है।