हरियाणा में छुट्टी के दिन स्कूल खोलने वालों पर शिक्षा विभाग करेगा कठोर कार्रवाई

Education department will take strict action against those opening schools on holidays in Haryana
 
Education department

हरियाणा प्रदेश में ईद के दिन कनीना में एक बड़ा हादसा हो गया। प्रदेश में ईद के त्योहार पर संपूर्ण स्कूल कॉलेज की छुट्टी की घोषणा की गई थी। लेकिन प्रदेश के 80% प्राइवेट स्कूल ईद के दिन भी खुले रहे थे। अब शिक्षा विभाग ईद की छुट्टी के दिन प्रदेश के खुलेगी स्कूलों पर कठोर कार्रवाई करने जा रहा है। हरियाणा शिक्षा विभाग द्वारा स्कूल बंद रखने के दिए थे निर्देश देने के बावजूद स्कूल संचालकों ने नहीं लिया गंभीरता से नहीं लिया और कनीना में अवकाश के दिन स्कूल खोलकर छह बच्चों को मौत की नींद सुला दिया।
हरियाणा प्रदेश के जींद जिले की बात करें तो जिले में जो भी स्कूल ईद की छुट्टी के दिन खुले थे उनकी जिला शिक्षा अधिकारी ने  खंड स्तर से रिपोर्ट मांगी है।
आपको बता दें कि  ईद के दिन स्कूल खोलकर महेंद्रगढ़ के कनीना में स्कूल संचालकों की मनमानी ने छह बच्चों को मौत की नींद सुला दिया। जिस पर अब सरकार स्कूलों पर बड़ी कार्रवाई करने के मूड में है। अवकाश को लेकर जिले के स्कूल संचालक भी गंभीर नहीं है। ईद के दिन जिले में दर्जनों स्कूल खुले रहे। इसी तरह से यह स्कूल पहले भी अवकाश के दिन खुलते रहे, लेकिन जिला शिक्षा विभाग व प्रशासन ने इन पर कभी कार्रवाई करने की जहमत नहीं उठाई। कनीना में हुए हादसे के बाद सरकार व सभी जिला प्रशासनिक अधिकारियों की आंखे खुली है। जो स्कूलों पर अब कार्रवाई करने के मूड में है।
  जिले के सभी खंडों में ईद के अवकाश पर अधिकतर स्कूल खुले रहे। इन स्कूल संचालकों की बड़ी लापहरवाही के कारण पहले भी हादसे हुए हैं। स्कूलों में बसों की पैरामीटर पूरे नहीं होते और बच्चों को तूड़े की तरह बसों में ठूंसा जाता है। इसके अलावा कई स्कूलों में बसों के स्थान पर टाटा मैजिक, ऑटो व छोटी बसें या फिर कंडम बसों को चलाया जा रहा है। इन बसों की एक्सपायरी होने के कारण स्कूल संचालकों को यह सस्ते दामों में मिलती है। आरटीए द्वारा पासिंग के नाम पर कुछ समय के लिए स्कूल बसों में सभी उपकरण दिखाए जाते हैं। फिर एक वर्ष तक शायद ही कोई बस अपने पैरामीटर पूरे करती है। शहर में अवकाश के दिन मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल, आधारशिला पब्लिक स्कूल, जाईट कांवेट स्कूल, इंडस पब्लिक स्कूल समेत दर्जनों स्कूल खुले हुए थे। इसके अलावा छोटे बच्चों के स्मार्ट किड्स स्कूल खुला रहा। अब प्रशासन की इन स्कूलों पर कार्रवाई करने की अग्रि परीक्षा होगी। इससे पहले भी जिले में अवकाश के दिन अधिकतर स्कूल खुले रहे थे। इन पर प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की।

 खंड स्तर पर जिला शिक्षा अधिकारी ने मांगी रिपोर्ट

जिला शिक्षा अधिकारी सुमित्रा देवी ने बताया कि ईद के दिन जो भी स्कूल खुले हुए थे,  उनकी जिला शिक्षा अधिकारी ने खंड शिक्षा अधिकारियों से रिपोर्ट शुक्रवार तक कार्यालय में जमा करवाने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद इन स्कूलों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिन स्कूलों के खुले होने की रिपोर्ट मिलेगी। इन सभी को नोटिस भेजा जाएगा। इस हादसे के बाद शिक्षा विभाग के डायरेक्टर ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों के साथ शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंस का समय निर्धारित किया है। इसमें विभाग के डायरेक्टर जिला शिक्षा अधिकारियों को कार्रवाई के लिए क्या निर्देश देंगे। उस पर भी विभाग कार्रवाई करेगा।

Tags