JIND NEWS:जींद के पीलूखेड़ा स्थित इंडस पब्लिक स्कूल में बच्चों ने धूमधाम से मनाया विश्व पृथ्वी दिवस

जींद के पीलूखेड़ा स्थित इंडस पब्लिक स्कूल में बच्चों ने धूमधाम से मनाया विश्व पृथ्वी दिवस
 
JIND NEWS

JIND NEWS:इंडस पब्लिक स्कूल पिल्लूखेड़ा में सोमवार को विश्व पृथ्वी दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों व स्टाफ सदस्यों ने वातावरण को हरा-भरा रखने के लिए जहां पौधारोपण किया, वहीं विद्यार्थियों को पृथ्वी और प्रकृति के महत्व के प्रति जागरूक करने के लिए जूनियर विंग के नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।

जिसमें बच्चों द्वारा पेड़ लगाने - जीवन में बचाने, जल है तो कल है, आओ मिलकर पेड़ लगाए - धरती को हरा भरा बनाएं जैसे नारों से धरती और प्रकृति के प्रति जागरूक किया। इस मौके पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर इंडस पब्लिक स्कूल पिल्लूखेड़ा के चेयरमैन श्री सुरेन्द्र सिंह मड़ोत्रा ने कहा कि हर साल 22 अप्रैल का दिन विश्व पृथ्वी दिवस मनाने के रूप में खास होता है।

प्रकृति के प्रति जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से ही पृथ्वी दिवस मनाया जाता है। समय के साथ नई चुनौतियों के बीच प्रकृति और पृथ्वी को बचाने की जरूरत महसूस होती है। श्री सुरेंद्र मड़ोत्रा ने कहा कि पृथ्वी पर जीवन को बनाए रखने के लिए इस धरती व पर्यावरण को बचाना बहुत जरूरी है। इस पृथ्वी दिवस पर हम सभी को अपनी धरती को हरा भरा और बेहतर बनाने का संकल्‍प लेना चाहिए।

हमें ज्यादा से ज्यादा पेड़ उगाने चाहिए। इस अवसर पर बोलते हुए प्रिंसिपल श्री रोहताश मलिक ने कहा कि हमें प्रण लेना चाहिए कि हम वायु, थल, ध्वनि और जल प्रदूषण को कम करने के लिए प्रयास करेंगे। पेड़ पौधे पृथ्वी का श्रृंगार होते हैं। पौधारोपण करने से जहां पृथ्वी हरी भरी बनती है, वही वातावरण में भी शुद्धता आती है।

इस अवसर पर इंडस जूनियर विंग की मुख्याध्यापिका श्रीमती ज्योति सैनी ने कहा कि हमें पौधारोपण अवश्य करना चाहिए। इस वर्ष पृथ्वी दिवस 2024 की थीम 'प्लैनेट वर्सेस प्लास्टिक' रखी गई है। उन्होंने सभी बच्चों से पॉलिथीन मुक्त भारत बनाने में अपना सहयोग देने का आह्वान किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने गीतों, कविताओं तथा भाषण के माध्यम से धरती को हरा भरा बनाने का संदेश दिया। इस अवसर पर कॉर्डिनेटर अर्जिता सिंगला, सुमन देवी, सरोज कुमारी, राजरानी, रीनू शर्मा, सुकेश, नीतू, गीता शर्मा, मनीषा, दीपशिखा सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

Tags