जींद शहर की अनाजमंडी से 48 हजार कट्टों का हुआ उठान
जींद शहर की अनाजमंडी में लगातार बढ़ रही गेहूं की आवक के कारण आढ़तियों व किसानों को गेहूं डालने के लिए परेशानी बनी हुई थी, लेकिन रविवार को गेहूं की खरीद बंद कर दिनभर उठान का कार्य चला। जिसके चलते मंडी में किसानों को गेहूंू डालने के लिए अब पर्याप्त जगह उपलब्ध होगी। शहर की अनाजमंडी में रविवार को लगभग 48 हजार कट्टों का उठान हुआ है।
शहर की अनाजमंडी में शनिवार सायं तक 445870 क्ंिवटल गेहूं की खरीद हो चुकी थी। इसमें से अब तक 117080 क्ंिवटल गेहूं का उठान हो चुका था।
जिसके चलते रविवार सायं तक लगभग 24 हजार क्ंिवटल गेहूं का उठान होने से किसानों व आढ़तियों को आगामी दो से तीन दिन तक गेहूं डालने में कोई परेशानी नहीं होगी। अब मंडियों में गेहूं के उठान की गति निरंतर भी बढ़ी हुई है। अब तक शहर की अनाजमंडी से 28 प्रतिशत गेहूं का उठान शनिवार सायं तक हो चुका था। अब सोमवार को मंडी में गेहूं डालने के लिए किसानों को परेशानी नहीं रहेगी।