जींद के रोहतक रोड से 20 वर्षीय महिला घर से नकदी व सोने चांदी के जेवरात लेकर लापता
जींद के रोहतक रोड स्थित एक कालोनी से 20 वर्षीय महिला के लापता होने पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। महिला अपने साथ घर से 40 हजार रुपये की नकदी, सोने का दस ग्राम का मंगलसूत्र, दो सोने की छह ग्राम की झुमकी व 150 ग्राम की चांदी की पॉजेब लेकर गई। पुलिस महिला की तलाश कर रही है।
शहर थाना पुलिस को दी शिकायत में रोहतक रोड के एक युवक ने बताया कि उसकी 20 वर्षीय पत्नी 12 अप्रैल को सायं लगभग पांच बजे घर का दरवाजा बंद करके कहीं चली गई। जब उन्होंने मकान का दरवाजा खोला तो उसकी पत्नी घर पर नहीं थी। इस दौरान आसपास में लगे कैमरों की जांच की तो उसकी पत्नी अज्ञात युवकों के साथ एक सेंट्रों कार में बैठकर जाती हुई दिखाई दी।
जब उन्होंने घर में रखे सामान की जांच की तो घर से 40 हजार रुपये की नकदी,सोने का दस ग्राम का मंगलसूत्र, दो सोने की छह ग्राम की झुमकी व 150 ग्राम की चांदी की पॉजेब गायब मिली। व्यक्ति ने आरोप लगाया कि अज्ञात व्यक्तियों से उसकी पत्नी को जान का खतरा है और उसकी पत्नी को कहीं बंधक बनाया हुआ है। शहर थाना पुलिस ने युवक की शिकायत पर पत्नी के लापता होने पर अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इधर नई अनाज मंडी में पंखे से गेहूं बरसाने को लेकर दो आढ़तियों में विवाद
जींद की नई अनाज मंडी में पंखा लगाकर गेहूं की सफाई को लेकर दो आढ़तियों में विवाद हो गया। इसमें दुकान नंबर 62 के संचालक वेदपाल पर नुकीली वस्तू से वार कर व मारपीट कर घायल कर दिया। इस मामले में सदर थाना पुलिस ने 61 नंबर दुकान संचालक कपिल के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में नई अनाज मंडी में 62 नंबर दुकान के संचालक बेदपाल ने बताया कि 12अप्रैल को रात को लगभग नौ बजे वह अपनी दुकान का शटर बंद करके उपर अपने मकान में चला गया था। इस दौरान दुकान नंबर 61 का संचालक कपिल ने उसकी दुकान की तरफ पंखा लगा दिया। जिसके कारण उसके मकान में धूल आ रही थी।
जब उन्होंने इसको रोकना चाहा तो उन्होंने उसके साथ मारपीट कर नुकीली वस्तु से वार कर घायल कर दिया। आसपास के लोगों ने उसको आरोपी की चंगुल से बचाया। इस दौरान आरोपी ने उसको जान से मारने की धमकी दी। सदर थाना पुलिस ने कपिल के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।