जींद शहर में मोबाइल चोर को डिटेक्टिव स्टॉफ की टीम ने किया काबू

जींद शहर में मोबाइल चोर को डिटेक्टिव स्टॉफ की टीम ने किया काबू
 
JIND CRIME NEWS

जींद शहर में डिटेक्टिव स्टॉफ की टीम ने गोहाना रोड पर जेल के पास से मोबाइल चोरी करने के एक आरोपी को काबू किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान कृष्णा कालोनी निवासी नीरज उर्फ तोता के रुप में हुई। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से पांच मोबाइल बरामद किए। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रहा है।


  गोसाई खेड़ा निवासी जसबीर ने आठ अप्रैल को सिविल लाइन थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि  वह अमावस्या के दिन पांडू पिंडारा तीर्थ पर गया हुआ था। जहां पर उसका मोबाइल फ ोन चोरी हो गया। इस मामले में पुलिस को सूचना मिली थी कि जसबीर का मोबाइल चोरी करने का आरोपी गोहाना रोड पर जेल के नजदीक है।

सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी को काबू कर लिया। जिसके बाद युवक की तलाशी ली गई तो उसके पास से पांच मोबाइल फोन बरामद हुए। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह नशे का आदि है। नशे की पूर्ति पूरी करने के लिए मोबाइल चोरी करता था। आरोपी को पुलिस ने अदालत के आदेश पर जेल भेज दिया है।

Tags