जींद जिले में खटकड़ टोल प्लाजा के मैनेजर की गोली मारकर हत्या का प्रयास करने का आरोपी इनामी बदमाश काबू

जींद जिले में खटकड़ टोल प्लाजा के मैनेजर की गोली मारकर हत्या का प्रयास करने का आरोपी इनामी बदमाश काबू
 
JIND NEWS

JIND NEWS:जींद जिले में खटकड़ टोल प्लाजा के मैनेजर की गोली मारकर हत्या का प्रयास करने के मुख्य आरोपी इनामी बदमाश को सीआईए ने काबू किया है। 
आरोपी की पहचान खटकड़ गांव निवासी अनिल उर्फ धोला के रुप में हुई। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर तीन दिन के रिमांड पर लिया है। रिमांड के दौरान वारदात में प्रयोग की गई पिस्तोल को पुलिस बरामद करेगी।
   सीआईए इंचार्ज मनीष कु मार ने बताया कि 12 अप्रैल 2023 को उचाना थाना में खटकड़ टोल प्लाजा के मैनेजर पर अज्ञात लोगों ने हत्या के प्रयास से गोलियां चला दी थी। इसमें टोल मैनेजर को गोलियां लगी थी। जिसको इलाज के लिए नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां से रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया था। इसमें पुलिस ने घायल राजकु मार की शिकायत पर हत्या के प्रयास के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। इस मामले में सीआईए ने पहले तीन आरोपियों को काबू किया था। जिसमें सोनीपत के गुड्डा निवासी रोबिन, शामलों कलां निवासी मोहित व पानीपत के चुकलाना निवासी आशु खान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इसमें मुख्यारोपी फरार चल रहा था। जिस पर 25 हजार रुपये का इनाम रखा हुआ था। आरोपी को सीआईए की टीम ने रविवार को मुख्यारोपी खटकड़ गांव निवासी अनिल उर्फ धोला गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को अदालत से पुलिस ने तीन दिन के रिमांड पर लिया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। पकड़े गए आरोपी पर पहले भी हत्या के प्रयास समेत अनेक मामले दर्ज हैं।


इधर एकता नगर में मकान से सरसों व चावल के 12 बैग चोरी

जींद शहर के एकता नगर कालोनी में मकान से सरसों व चावल समेत 12 बैग चोरी करने पर पुलिस ने अज्ञात युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में एकता नगर निवासी कुलदीप ने बताया कि उसके मकान से सफीदों के एक युवक ने पांच बैग सरसों व सात बैग चावल के चोरी कर लिए। इसके बाद 21 अप्रैल को दोबारा चोरी करते हुए पकड़ा गया। जिसकी शिकायत उन्होंने डायल 112 पर दी। इस मामले में सिविल लाइन थाना पुलिस ने अज्ञात युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Tags