JIND NEWS:जींद के ढाठरथ गांव के नजदीक खेत में काम कर रही महिला की बाइक सवार ने छीनी बालियां

jind:जींद के ढाठरथ गांव के नजदीक खेत में काम कर रही महिला की बाइक सवार ने छीनी बालियां
 
JIND NEWS

जींद के ढाठरथ गांव के खेतों में बाइक सवार नकाबपोश युवक महिला से सोने की बालियां छीन कर फरार हो गया। पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने महिला के बेटे की शिकायत पर अज्ञात बाइक सवार के खिलाफ छीना झपटी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।  
 गांव ढाठरथ निवासी रामकेश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने नहर पुल के निकट खेत में सब्जी लगाई हुई है। 18 अप्रैल को वह दोपहर के समय अपने घर आ गया। उसकी 65 वर्षीय मां खेत में अकेली थी। उसी दौरान नकाबपोश बाइक सवार खेत में पहुंचा और उसकी मां के कानों से सोने की बाली छीन ली। वारदात को अंजाम देकर आरोपी बाइक लेकर फरार हो गया। पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने रामकेश की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ छीना झपटी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

मलिकपुर गांव से मां बेटी लापता, मामला दर्ज

जींद के मलिकपुर गांव से मां, बेटी के संदिग्ध परिस्थितियों में गायब होने पर सदर थाना सफीदों पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। गांव मलिकपुर निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि रात को उसकी पत्नी तथा 11 वर्षीय बेटी घर से संदिग्ध हालात में लापता हो गई। तलाशने तथा पूछताछ करने पर उसकी पत्नी का कोई सुराग नहीं लगा। सदर थाना सफीदों पुलिस ने व्यक्ति की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Tags