गर्मियों में AC की सर्विस पर हजारों रुपए बचाने के लिए आप आसानी से घर पर कर सकते हैं सर्विस

To save thousands of rupees on AC service in summer, you can easily service it at home.
 
apnapatrakar

 मौसम विभाग की तरफ से बताया जा रहा है कि 2024 में बहुत ज्यादा गर्मी पड़ने वाली है इसलिए लोगों को गर्मी के मौसम की टेंशन हो रही है ऐसे में लोग पहले अपने एयर कंडीशनर की सर्विस को लेकर टेंशन में है क्योंकि सर्विस करने वाली कंपनियों ने अपनी एसी सर्विस की फीस बढ़ा दी है। आप अपनी ऐसी की सर्विस घर पर कैसे कर सकते हैं। जिससे आपके पैसे भी बच जाएंगे

एसी की साफ सफाई न करना
ऐसी की सफाई न करने पर इसमें जमा होने वाले धूल, मिट्टी डस्ट एयर फ्लो को ब्लॉक करने लगते हैं ।साथ ही इसके फिल्टर पर जमा कचरे में कोइल पर जम सकता है इसके अलावा इसमें सांस की बीमारी होने का भी खतरा बना रहता है और यह बड़ों से लेकर बच्चों तक सभी को नुकसान पहुंचा सकता है तो ऐसी की साफ सफाई जरूरी है ऐसी की साफ सफाई परफॉर्मेस को बनाए रखने के लिए जरूरी होती है ऐसी की साफ सफाई दो-तीन महीने बाद करनी चाहिए लेकिन गर्मी के मौसम में हर महीने ऐसी की साफ सफाई करनी चाहिए

घर पर ऐसी की सफाई करना

सबसे पहले आप एसी का स्विच ऑफ करें और उनके पैनल को ओपन करें एसी की फिल्टर को एक-एक करके सावधानी से निकाले और टूथब्रश की मदद से ऐसी में लगे कोयल की गंदगी को धीरे-धीरे साफ करें फिल्टर को साफ पानी से धो ले और अच्छे से साफ कर दे
फिल्टर अच्छे से सूखने के बाद उनके जगह पर सेट कर दे और किसी साफ कपड़े से एसी पर जमीधूल मिट्टी को साफ करें एसी पैनल को बंद करके फिर पावर  सप्लाई को ऑन कर दे 

यूनिट आउटडोर को साफ करना

यूनिट आउटडोर को साफ करने के लिए ग्रिल को हटा दे और फैन रिमूव कर ले ऐसा करने से पहले स्विच को ऑफ कर दे इनको किसी साफ कपड़े से अच्छी तरह साफ कर ले
पानी के प्रेशर से एयर कंडीशनर यूनिट को धो ले फिर फेन और ग्रिल को लगा दे यूनिट को अच्छे से सूखने दें और अपनी जगह पर सेट कर दे
आप अपने एसी कि सर्विस घर पर कर सकते हैं और हजारों रुपए बचा सकते हैं

Tags