बैटरी वाली इलेक्ट्रिक वाहन से होते हैं बहुत फायदे अगर आप गाड़ी लेने की सोच रहे हैं तो कौन सी लें जाने

There are many benefits of battery electric vehicle. If you are thinking of buying a car, then know which one to buy.
 
electric vehicle

Electric Vehicles :परिचालन में कमी के कारण भारत सहित दुनियाभर में लगातार इलेक्ट्रिक वाहनों का उपयोग बढ़ रहा है। हर महीने बड़ी संख्‍या में लोग ऐसे वाहनों को खरीद रहे हैं। ज्‍यादातर कंपनियों की ओर से Electric Vehicles में Fix Battery को दिया जाता है। Fix Battery के साथ आने वाले वाहनों से क्‍या क्‍या फायदे होते हैं। आइए जानते हैं।

दुनियाभर में प्रदूषण को कम करने के साथ ही रनिंग कॉस्‍ट कम रहने के कारण Electric Vehicle का उपयोग लगातार बढ़ रहा है। भारत में भी हर महीने हजारों इलेक्ट्रिक वाहनों को खरीदा जाता है। ज्‍यादातर इलेक्ट्रिक वाहनों को Fix Battery के साथ ऑफर किया जाता है। इस तरह की बैटरी के साथ आने वाले वाहनों में क्‍या फायदे मिलते हैं। हम इसकी जानकारी आपको इस खबर में दे रहे हैं।

ज्‍यादातर इलेक्ट्रिक वाहनों में कंपनियों की ओर से फिक्‍स बैटरी को दिया जाता है। इस तरह की बैटरी को नॉन रिमूवेबल बैटरी के नाम से भी जाना जाता है। नाम के मुताबिक इस तरह की बैटरी को वाहनों में फिक्‍स किया जाता है और इनको निकाला या लगाया नहीं जा सकता।

फिक्‍स बैटरी होने के कारण वाहन को ज्‍यादा सुरक्षा मिलती है। इस तरह की बैटरी को आसानी से चोरी भी नहीं किया जा सकता। इसलिए वाहन की सुरक्षा बढ़ जाती है।

फिक्‍स बैटरी होने के कारण कंपनी की ओर से फैक्‍ट्री में ही इनके साथ अन्‍य पार्ट्स और तारों को जोड़ा जाता है। जिसके बाद इनके साथ छेड़़-छाड़ नहीं हो पाती। ऐसे में बार बार बैटरी निकालने और लगाने के कारण वाहन के कनेक्‍टर और अन्‍य हिस्‍सों को नुकसान नहीं होता। इस तरह की बैटरी की उम्र अन्‍य प्रकार की बैटरी के मुकाबले काफी ज्‍यादा होती है।

फिक्‍स बैटरी को गाड़ी में इस तरह से लगाया जाता है, जिससे धूल, मिट्टी और पानी का बैटरी तक पहुंचना काफी मुश्किल हो जाता है। इसलिए किसी भी तरह के मौसम के कारण यह खराब नहीं होती।


नॉन रिमूवेबल बैटरी होने के कारण इनको गाड़ी के फ्रेम में काफी मजबूती के साथ फिट किया जाता है। जिससे यह गाड़ी के डिजाइन में ही छिप जाती हैं। इसका फायदा यह होता है कि गाड़ी की स्‍टेबिलिटी, स्‍पीड और रेंज बढ़ जाती है।

Tags