AU बैंक के सेविंग खाते में जमा राशि पर मिल रहा है 7% से ज्यादा ब्याज जाने पूरी जानकारी

More than 7Pratishat interest is being received on the amount deposited in the savings account of AU Bank know complete information.
 
AU BANK

आजकल हर व्यक्ति का सेविंग अकाउंट जरूर होता हैं।चाहे वो सरकारी बैंक में हो या प्राइवेट बैंक में ।
सभी बैंक सेविंग अकाउंट पर अलग अलग सुविधा दे रहे है । बैंक हमेशा अपने ग्राहक को ज्यादा सुविधा देने की कोशिश करता है । आज हम आपको सेविंग खाते पर मिलने वाले ब्याज के बारे में बताने जा रहे है  यदि आप भी खाता खुलवाना चाहते है तो हम आपको एक ऐसे बैंक के बारे में बताने जा रहे है जिसमे आप खाता खुलवाकर मालामाल हो जाओगे । Au  स्माल फाइनेंस बैंक इस समय अपने ग्राहकों को सेविंग खाते पर चेक बुक ,मोबाइल बैंकिंग , एटीएम के अलावा ब्याज भी अधिक दे रहा। इस समय AU स्माल फाइनेंस बैंक में सेविंग अकाउंट पर 7.25%से ज्यादा ब्याज मिल रहा है ।

Au smal फाइनेंस बैंक 


Au स्माल फाइनेंस बैंक प्राइवेट सेक्टर का बैंक हैं। au bank इस समय सेविंग खाते पर अपने ग्राहकों को सेविंग खाते पर 7.25% ब्याज दे रहा है au स्माल फाइनेंस बैंक प्राइवेट सेक्टर का बैंक है यदि आप भी सेविंग खाता खुलवाना चाहते है तो au बैंक बहुत अच्छा विकल्प है। au bank सेविंग अकाउंट पर मासिक दर के हिसाब से अधिकतम 7.25%ब्याज से रहा है।

AU BANK 

AU bank में इस समय सेविंग अकाउंट में बहुत ज्यादा ब्याज मिल रहा है इस बैंक में 1 लाख से कम ब्याज पर 3%ब्याज मिल रहा है। 1 से लेकर 5 लाख तक 5%ब्याज मिल रहा है ।10 लाख से लेकर 1 करोड़ तक 7% ब्याज मिल रहा है 1 करोड़ से लेकर 5 करोड़ तक 7.25 % ब्याज मिल रहा है । इसके अलावा 5 करोड़ से 10 करोड़ तक 7% ब्याज मिल रहा है।


सेविंग acconut ओपन प्रोसेस 

सबसे पहले आपको au bank बैंक की ऑफिशल साइट पर जाना होगा 

फिर ओपन सेविंग अकाउंट पर क्लिक करना होगा 

फिर बैंक द्वारा मांगी गई जानकारी भरनी होगी 

आधार otp और मोबाइल नंबर otp दर्ज करनी होगी 

आप घर बैठे वीडियो केवाईसी से अपनी केवाईसी करवा सकते है

Tags