दिल्ली व एनसीआर में DTC बस सर्विस ने यात्रियों को दिया बड़ा तोहफा, टिकट लेने का झंझट हुआ खत्म


DTC bus service gave a big gift to the passengers in Delhi and NCR, the hassle of getting tickets ended.
 
DTC बस सर्विस

दिल्ली में चलने वाली डीटीसी बस सर्विस ने अपने यात्रियों को पढ़ा तोहफा दिया है। डीसी की बसें देश की राजधानी दिल्ली के अलावा एनसीआर इलाके में भी दिन रात अपनी सेवाएं देती हैं। इन बसों में सफर करने वाले लाखों यात्रियों के लिए बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। अगर आप भी DTC बसों से सफर करते हैं तो आपके लिए डीटीसी बस सर्विस की तरफ से एक गुड न्यूज है। डीटीसी बस सर्विस ने अपने यात्रियों हेतु घोषणा करते हुए कहा है कि अब यात्रियों को टिकट के लिए कंडक्टर के पास जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। डीटीसी ने दिल्ली में इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp शुरू की है। अब इस ऐप के जरिए बस टिकट बुकिंग भी शुरू कर दी है।  मैसेजिंग ऐप WhatsApp शुरू होने के बाद अब आपका टिकट आपके मोबाइल में ही रहेगा।
डीटीसी की इस ई टिकट सुविधा (मैसेजिंग ऐप WhatsApp) से अब दिल्लीवासी कोई भी कहीं से भी अपने WhatsApp पर डीटीसी बस का टिकट खरीद सकेगा। डीटीसी बस सर्विस ने यह नया फीचर (मैसेजिंग ऐप WhatsApp) 10 अप्रैल से शुरू कर दिया है। अब यात्रियों को WhatsApp चैटबॉट के जरिए यह टिकट मिलेगी। 

यात्री ऐसे कर सकते हैं व्हाट्सएप पर टिकट बुक

यात्रियों को व्हाट्सएप पर टिकट बुक करने हेतु कुछ नियमों को फॉलो करना होगा। उसके बाद आप कहीं पर भी बैठे-बैठे अपनी टिकट बुक कर सकते हैं।
इसके लिए यात्री WhatsApp के चैटबॉट का इस्तेमाल कर टिकट बुक करने के लिए +918744073223 इस नंबर पर वाट्सएप मेसेज भेजें। इसके बाद आप लैंग्वेज ऑप्शन  हिंदी और इंग्लिश के विकल्प पर क्लिक कर अपना टिकट खरीद सकते हैं। डीटीसी बस द्वारा शुरू की गई इस ऐप के माध्यम से WhatsApp पर खरीदा गया टिकट उस टिकट पर दिए गए समय तक ही वैध रहेगा।
अगर आप भी डीटीसी बस की टिकट ऑनलाइन लेना चाहते हैं तो सबसे पहले अपने मोबाइल में +918744073223 को सेव करके WhatsApp पर जाकर इस नंबर पर Hi भेंजे।
उसके बाद अपनी इच्छा अनुसार हिंदी या अंग्रेजी
भाषा चुनकर मोबाइल में दिखाई देने वाले तीन ऑप्शन टिकट बुक करें, डाउनलोड करें और भुगतान करें, में से आपको टिकट बुकिंग पर क्लिक करना होगा।
टिकट बुकिंग पर क्लिक करने के बाद आपको कहां से कहां तक जाना है और किस बस रूट से जाना है यह सभी जानकारियां भरनी होगी।
यह जानकारी देने के बाद आपसे AC या नॉन एसी बस के सांसद कितने टिकट चाहिए का ऑप्शन मिलेगा।
आपके द्वारा टिकट सेलेक्ट करने के बाद
यूपीआई या कार्ड से पेमेंट करने का ऑप्शन दिखाई देगा।
पेमेंट होने के बाद आप टिकट डाउनलोड कर सकते हैं।
डीटीसी बस में WhatsApp टिकट की बुकिंग की सुविधा शुरू करने के पीछे मुख्य उद्देश्य ऑफिस आने जाने वाले यात्रियों को सहूलियत प्रदान करना है। क्योंकि कई बार हम देखते हैं कि ऑफिस जाने वाले यह यात्री टिकट लेने के लिए लंबी-लंबी लाइनें लगे रहते हैं। ऐसे में अब यह यात्री घर बैठे बैठे फुर्सत के पलों में भी आसानी से अपना टिकट बुक कर सकते हैं।

Tags