Cancel train update: यात्रीगण ध्यान दें 14-16 अप्रैल के बीच बिहार की कई ट्रेनें कैंसिल जाने जाने कौन-कौन सी ट्रेन रहेगी कैंसिल
Canceled Train: Passengers should pay attention, many trains of Bihar have been canceled between 14-16 April. Know which trains will remain cancelled.
Train news-छपरा से यात्रा करने वाले रेल यात्रियों के लिए बड़ी जानकारी सामने आई है। रेलवे के मुताबिक 14 से 16 अप्रैल के बीच छपरा जंक्शन से खुलने वाली कई ट्रेनें कैंसिल रहेंगी। यात्रियों को आगमन-प्रस्थान में असुविधा हो सकती है। ट्रेनों के रद्द होने की वजह इंटरलाकिंग कार्य बताया जा रहा है। 16 अप्रैल से फिर सेवा बहाल होने की उम्मीद जताई जा रही है।
News Today: गोरखपुर-गोंडा रेलखंड के जगतबेला-सहजनवा-मगहर स्टेशनों के मध्य आटोमेटिक सिग्नलिंग के परिप्रेक्ष्य में नान इंटरलाकिंग कार्य के कारण 14 से 16 अप्रैल के बीच छपरा पहुंचने,छपरा खुलने व गुजरने वाली कई गाड़ियों का निरस्तीकरण किया गया है।
छपरा कचहरी से 14 एवं 15 अप्रैल को चलने वाली 15114 (छपरा कचहरी-गोमती नगर एक्सप्रेस) और गोमती नगर से छपरा की ओर चलने वाली 5113 (गोमती नगर-छपरा कचहरी एक्सप्रेस) 14 और 15 अप्रैल को रद्द की गई हैं।
वहीं पाटलिपुत्र से 15 एवं 16 अप्रैल को चलने वाली 12529 ( पाटलिपुत्र-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस) लखनऊ जंक्शन से 15 एवं 16 अप्रैल को चलने वाली 12530 (लखनऊ जंक्शन-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस) छपरा से 15 अप्रैल को चलने वाली 22531 (छपरा-मथुरा जंक्शन एक्सप्रेस) मथुरा जंक्शन से 15 अप्रैल को चलने वाली 22532 (मथुरा जंक्शन -छपरा एक्सप्रेस) रद्द की गई हैं।