महिला पर डीजल डालकर हत्या का प्रयास करने के आरोप में पति व पति की प्रेमिका समेत चार नामजद

Four, including husband and husband's girlfriend, have been named for attempting to murder a woman by pouring diesel on her.
 
CRAIM

जींद। महिला के साथ मारपीट करने व जान से मारने की कोशिश के आरोप में पुलिस ने महिला के पति व पति की प्रेमिका समेत चार लोगों के खिलाफ हत्या का प्रयास व मारपीट के आरोप में मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 
 सिविल लाइन थाना पुलिस को दी शिकायत में भारत नगर कालोनी निवासी महिला प्रीति ने बताया कि उसकी शादी 2019 में नीरज के साथ हुई थी। उसके दो बच्चे हैं। महिला ने कहा कि उसके पति नीरज का एक साल से सीमा राणा नाम की औरत के साथ संबंध हैं। सीमा राणा ने उसे तीन-चार बार पहले भी मारने की धमकी दी है। सीमा राणा सफीदों की है और जींद नौकरी करती है। सीमा और नीरज किराए के मकान में रहते हैं। महिला ने आरोप लगाए कि उन्होंने दोनों के संबंधों के बारे में अपने ससुर और अन्य परिजनों को भी जानकारी दी थी। किसी ने भी उसको रोकने का प्रयास तक नहीं किया। महिला ने बताया नौ अप्रैल की रात को लगभग दस बजे उसके पति ने शराब पीकर उसके साथ मारपीट की। महिला ने कहा कि उसके ऊपर डीजल डाल कर जलाने का प्रयास किया। वह मुश्किल से अपने बच्चों को वहां से लेकर अपने भाई के घर पहुंची। इस घटना के दौरान उसकी सास को किसी के घर कार्यक्रम में साजिश के तहत भेज दिया गया था। नीरज ने उसके घर से सात लाख रुपये भी लिए हुए हैं और उसका स्त्रीधन भी अपने कब्जे में लिया हुआ है। महिला ने कहा कि नीरज ने जब उसके साथ मारपीट की तो उसकी गर्दन दबा रखी थी। यह सब मकान में लगे कैमरा में रिकॉर्ड है।  सिविल लाइन थाना पुलिस ने महिला की शिकायत पर पति नीरज, सीमा राणा, ससुर सीलक राम व सास सतीश देवी के खिलाफ  मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 
 

इधर गाड़ी खरीदकर बकाया राशि का फर्जी चेक देने पर मां बेटे के खिलाफ मामला दर्ज

जींद जिले में मारूति बलेनो गांड़ी खरीदकर बकाया राशि के फर्जी चेक देने के मामले में सदर थाना पुलिस ने मां बेटे के खिलाफ मामला दर्ज किया है।   पुलिस को दी शिकायत में रोहतक रोड स्थित एकांश मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजर ललीत तनेजा ने कहा कि चार नवंबर 2019 को सेक्टर सात निवासी सरिता ने एक गाड़ी मारूति  बलेनो खरीदी थी। इसकी कु ल कीमत कागजात व असैसरी मिलाकर 788071 रुपये थी। जिसमें से 484500 रुपये इंडसलेंड बैंक द्वारा फ ाइनेंस करवाकर दे दिए थे। उसी दिन चार नवंबर 2019 को ही एक चेक नंबर 070146 19 नवंबर 2019 खाता संख्या 918010033996023 एक्सिस बैंक लिमिटेड उचाना राशि 306500  रुपये का सरिता ने हस्ताक्षर कर उन्हें बकाया राशि के तौर पर दे दिया था। बाद में पता चला कि वह चेक सरिता के बेटे मनीष के खाते का है। चेक देते समय सरिता का बेटा मनीष व कु छ अन्य व्यक्ति साथ में थे। सरिता व उसके बेटे मनीष ने उनको गुमराह कर एजेंसी के साथ धोखाधड़ी करके आर्थिक नुकसान पहुंचाया है और आरोपियों ने यह चेक फ र्जी तैयार करके और उसको सही व असली के तौर पर इस्तेमाल किया है। पुलिस ने मैनेजर की शिकायत पर धोखाधड़ी करने के आरोप में मां व बेटे के खिलाफ  केस दर्ज किया है।

Tags