शिक्षक छात्रों को जिस लगाव से पढ़ाते हैं, छात्र उतना ही सम्मान देते हैं - श्री विजय नड्डा
विद्या भारती: एवं हिन्दू शिक्षा समिति से सम्बद्ध गोपाल विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, जींद में आज विद्या भारती उत्तर क्षेत्र संगठन मन्त्री आदरणीय श्री विजय नड्डा जी का प्रवास रहा।प्रथम सत्र में श्री नड्डा जी द्वारा संकुल विद्यालयों के प्रबंध समिति सदस्य व प्रधानाचार्यों के साथ बैठक की गई जहाँ विद्यालयी संकल्पना पर विचार विमर्श किया गया।
तीसरे सत्र में विद्यालय के पूर्व छात्रों के साथ एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया।उन्होंने कहा कि पूर्व छात्र विद्यालय की सम्पत्ति है। इसलिए उनका एकत्रीकरण आवश्यक है। अंतिम सत्र में श्री नड्डा जी ने गोपाल विद्या मंदिर विद्यालय के आचार्य परिवार को शिक्षकों की गुणवत्ता पर प्रकाश डालते हुए छात्रों के प्रति पूर्ण समर्पित रहने का संदेश दिया।
उन्होंने कहा कि अपने कार्यकाल में एक शिक्षक छात्रों के लिए जितना परिश्रम करता है, छात्र भी भविष्य में ब्याज समेत वापिस कर देते हैं।लोकतंत्र का मन्त्र बतलाते हुए श्री नड्डा जी ने शिक्षकों को समाज में जाकर जनता को मतदान के प्रति जागरूक करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को स्वतंत्रत रूप से वोट डालने का अधिकार होता है।
इसलिए प्रत्येक व्यक्ति स्वेच्छा से मतदान अवश्य करे।बैठक में श्री नड्डा जी के साथ ग्रामीण शिक्षा विकास समिति के अध्यक्ष आदरणीय चेतराम जी,प्रबंध समिति के सदस्यों में से श्री अश्वनी जी गुप्ता,डाॅ० दिनेश जी,डॉ० महावीर जी व श्रीमती पुष्पा जी विशेष रूप से उपस्थित रहें। समापन से पूर्व विद्यालय के प्राचार्य श्री बलबीर जी द्वारा श्री विजय नड्डा जी का विद्यालय परिवार की ओर से धन्यवाद व आभार व्यक्त किया गया।