नरवाना में वेदांता किड्स स्कूल में स्केटिंग अकैडमी की हुई शुरुआत
वेदांता किड्स स्कूल बसंत विहार में स्केटिंग अकैडमी की शुरुआत की गई। जिसके अंतर्गत विद्यार्थियों को स्केटिंग के गुर सिखाने का कार्य शुरू हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन रवि श्योकन्द, डायरेक्टर प्रदीप नैन व प्रधानाचार्या उमा यादव विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने इस एकेडमी की शुरुआत के लिए कोच सिमरनजीत व राजेश शर्मा को बधाई दी।
डायरेक्टर इंजीनियर प्रदीप नैन ने बताया कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलों का भी अपना विशेष महत्व है। इसी को ध्यान में रखते हुए विद्यालय प्रांगण में स्केटिंग अकैडमी की शुरुआत की गई ताकि विद्यार्थी शुरू से ही स्केटिंग के गुर कोच सिमरनजीत व कोच राजेश शर्मा के नेतृत्व में सीखें और प्रतिदिन इसका अभ्यास करके स्केटिंग में महारत हासिल करें।
उन्होंने कहा स्केटिंग बच्चों में संतुलन और समन्वय को बेहतर बनाने में मदद करती है। विद्यार्थियों के शारीरिक विकास हेतु यह एक महत्वपूर्ण खेल है। प्रधानाचार्या ने कहा कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु खेल भी आवश्यक हैं तथा छोटे बच्चों को तनाव मुक्त रखने में भी सहायक हैं ताकि वे पढ़ाई को बोझ ना समझें और ऊर्जावान रहें।
इसी को ध्यान में रखते हुए विद्यालय प्रांगण में स्केटिंग अकैडमी की शुरुआत की गई। चेयरमैन रवि श्योकन्द ने इस अवसर पर बच्चों में बिस्किट व फल वितरित करवाए तथा उनको अपना शुभाशीष देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस दौरान बच्चों के चेहरे खिले नजर आए।