शिक्षा भारती मॉडल स्कूल उझाना में किया गया बेस्ट यूनिफॉर्म प्रतियोगिता का आयोजन

शिक्षा भारती मॉडल स्कूल उझाना में किया  गया बेस्ट यूनिफॉर्म प्रतियोगिता का आयोजन
 
शिक्षा भारती मॉडल स्कूल उझाना

शिक्षा भारती मॉडल स्कूल उझाना में बेस्ट यूनिफॉर्म प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में नर्सरी से पाँचवी कक्षा तक के बच्चों ने भाग लिया ।अध्यापिका  वंदना, मनप्रीत और सुमन ने इस प्रतियोगिता का संचालन किया। बच्चे हर वर्ष इस प्रतियोगिता में बड़े उत्साह और जोश के साथ भाग लेते हैं और अपने आप को साफ सुथरा और अच्छी यूनिफॉर्म में आने के लिए प्रदर्शित करते हैं।

इस प्रतियोगिता में यूनिफॉर्म के अंदर टाई, जूते,रुमाल नाखून, साफ सुथरे कपड़े आदि की जांच के आधार पर बच्चों का चयन किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य नवीन जी,डायरेक्टर वीरेंद्र बिढान और चेयरमैन प्रवीण जी ने इस प्रतियोगिता का निरीक्षण किया। उन्होंने देखा कि सभी बच्चे अच्छी यूनिफॉर्म और साफ सुथरा होकर आए हैं। निरीक्षण के बाद विजेता बच्चों को प्रधानाचार्य नवीन जी,डायरेक्टर वीरेंद्र बिढान, चेयरमैन प्रवीण जी ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य नवीन जी ने बताया कि हम हर वर्ष बेस्ट यूनिफॉर्म की प्रतियोगिता आयोजित करते हैं जिसमें बच्चे बढ़ चढ़कर भाग लेते हैं ।ऐसी प्रतियोगिताओं से बच्चों के अंदर कुछ नया करने की क्षमता पैदा होती है और इसके माध्यम से बच्चों में अच्छी ड्रेस मे और साफ सुथरा होकर आने की आदत बनती है। जिससे बच्चों की दिनचर्या में बदलाव आता है और प्रतियोगिता से प्रेरित होकर बच्चे साफ सुथरे बनकर विद्यालय में आते है इसके माध्यम से बच्चों में साफ-सुथरा रहने की आदत का निर्माण होता हैं।


विद्यालय के डायरेक्टर वीरेंद्र बिढान जी और चेयरमैन प्रवीण जी ने विजेता बच्चों की प्रशंसा करते हुए ऐसे ही अपने जीवन को आंतरिक और बाह्य  रूप से स्वस्थ और साफ-सुथरा रखने के लिए प्रेरित किया।

Tags